Veena Kaul

Veena Kaul Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Veena Kaul, Art, .

10/01/2025

अपने प्रभु पर विश्वास रखें ❤️🌸

28/11/2023
28/11/2023
27/11/2023

#रिदमश्योराण

"💐नारी शक्ति सम्मान💐"यह नारी शक्ति अधिनियम तभी होगा सबल जब तुम्हारी सोच में नारीका सम्मान होगा प्रबलजिस दिन नारी सुरक्षि...
26/11/2023

"💐नारी शक्ति सम्मान💐"
यह नारी शक्ति अधिनियम तभी होगा सबल जब तुम्हारी सोच में नारीका सम्मान होगा प्रबल
जिस दिन नारी सुरक्षित बाहर से आयेगी
जिस दिन नारी की दिन की थकान तुम्हें समझ में आयेगी
जिस दिन शादी करके वह एक और एक ग्यारह हो जायेगी( एक से ग्यारह)
जिस दिन बच्चे और गृहस्थी उसकी परीक्षा न रह जायेंगी
उस दिन समझना असल में यह विधेयक पास हुआ
आज का दिन भी बहुत महत्वपूर्ण और शानदार है
परन्तु सोच का परिवर्तन ही असल में खास है।
जिस की हर नारी को आस है।

10/09/2023
10/09/2023

यदि यह फर्क मिटाना है
भारत को आगे बढाना है

आगे बढो एक कदम
आओ थामे एक दूजे को हम
शिक्षा का पाठ पढायें हम
मानवता को विजयी बनायें हम
. यदि यह.....
दें एक ऐसा संसार बना
खुशियों की सौगात बना
जीवन हो जिसमें सुंदरतम
आओ थामे इक दूजे को हम।
यदि यह.....
र्

10/09/2023

Congratulations Bharat for such a thundering success of G-20 Summit. Unprecidented warm Bonhomie with all the Sovereignties of the world ( Big or small). Such peaceful nd one voice consensus on all the chalked out peace promoting nd peace generating agendas, nd being a guiding light for the whole world to head towards a better, peaceful nd progressive future together. The slogan "ONE WORLD ONE FUTURE " seems to be coming true. THE IDEA OF VASUDAIV KUTUMKAM seemed to be personified in the "BHARAT MANDAPAM."
Commendable, unparalleled, path breaking management nd arrangements .
, excellent showcasing of Indian rich heritage nd Indian hospitality.
" सच ही कहते हैं, हज़ारों साल नर्गिस अपनी बे नूरी पे रोती है
तब कहीं होता है चमन में ( भारत मे) दीदावर (नरेन्द्र मोदी) पैदा।"
"💐जय हो, पुनः पुनः जय हो 💐"

27/05/2023

दिगदिगन्त हुआ उजियारा
और मही है शाँत सखी
चारों ओर गाम्भीर्य बसा है
जैसे राम संभ्रांत सखी
यह किसने चादर ओढ रखी है हरी भरी
और बदरी अठखेल रही है
डोल रही निरनाँत सखी।

जीवन नव कुसुमित हो रहा शिशु में
पनप रहा अप्रयास सखी,
पंछियों का सुंदर कलरव है
... निद्रा से जाग रही मही,
क्षितिज में कुहासा पसरा है
लालिम नभ में फैल रही ,
जैसे हो नवजात शिशु की
तंद्रामय मुस्कान सखी।
नटखट बालक सा इधर उधर से
झाँक रहा है रवि,
हल्के बादल के पीछे
खेल रहा है लुका छिपी।
दिनकर उगने से पहले
तम मे ढूबी थी जो धरनी
होले होले चमक रही
नीले नीले नभ के नीचे,
हरी हरी सी दिखने लगी
रंगों से सराबोर हुई।
इठलाते गाते भौरे गुनगुन
गाते ऊषा के गीत सखी।
जन जीवन भी जाग रहा
सुषमा अंगडाई ले रही
सूर्य दे रहा दस्तक खिडकी पर
सोन किरणों से दुलार रहा,
धीरे धीरे कलियां भी अखियां
खोल रही हैं कहीं कहीं।
दूर कोई मनचला बजा रहा सीटी,
प्राण प्रिया को बुला रहा
कि प्रेम राग अलाप रहा
कि ऐसे ही जीवन आनंद में
यौवन मद को बहा रहा।
दिगदिगन्त हुआ उजियारा और
जन जीवन है जाग रहा
अरूणोदय की लालिमा से सराबोर नभ और नदी।

वीणा कौल

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Veena Kaul posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your establishment to be the top-listed Arts & Entertainment?

Share